नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार की जा रही गोलीबारी से नाराज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर मोदी सरकार की पाक नीति को लेकर नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पाक की पूंछ टेढ़ी है और ये पूंछ काटनी होगी। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू में पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी से अपील की गई है।